आरा(AARA): इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां झारखंड पुलिस ने जीतन राम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है. दानिश रिजवान पर रांची स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास सुषमा बड़ाईक को गोली मरवाने का आरोप है. दरअसल, झारखंड के रांची स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास पिछले महीने चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गई थी. इस मामले में महिला ने हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को आरोपित बनाया था. इसी मामले में रांची से आई पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपित हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को गिरफ्तार कर लिया.
दानिश रिजवान आरा टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला के निवासी हैं. रांची से आई पुलिस टीम ने टाउन थाना के सहयोग से आरा कोर्ट के पास से हम प्रवक्ता को धर दबोचा. झारखंड पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर रांची ले जाने की प्रक्रिया में लगी हुई है. इधर, हम नेता की गिरफ्तारी को लेकर काफी देर तक खलबली मची रही.
क्या था मामला
राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास सुषमा बड़ाइक नामक महिला को अपराधियों ने गोली मार दी थी. बता दें कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. मिली जानकारी के अनुसार महिला बाइक से हरमू चौक की तरफ जा रही थी. गोली चलने के बाद आसपास भगदड़ मच गई थी आनन फानन में पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था . जानकारी के अनुसार सुषमा को तीन गोली लगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंच कर जांच कर रहे थे .
आइपीएस नटराजन मामले के बाद आई थी चर्चा में सुषमा
बता दें कि पीड़ित सुषमा बड़ाइक इससे पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं. दरअसल, सुषमा बड़ाइक ने आईपीएस नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद वो काफी चर्चा में आई थी. बता दें कि यह मामला साल 2005 का है. एक मीडिया एजेंसी ने स्टिंग कर वीडियो जारी किया था, जिसके बाद साल 2012 में आईपीएस नटराजन को बरखास्त कर दिया गया था.
4+