साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिला मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित झुमावती निजी नर्सिंग होम अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृत नवजात के परिजनों ने आक्रोश जताते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. इस घटना के बाद परिजनों ने महिला चिकित्सक डॉ स्नेहलता कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिरावदी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस झुमावती अस्पताल पहुंची और घटना से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से लापरवाह डॉक्टर और झुमावती अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+