रांची(RANCHI )- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह से सक्रिय होते जा रहे हैं.31 जनवरी को उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद बहुत कुछ हुआ है आगे भी बहुत कुछ होने का आसार दिख रहा है. हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों की एक बैठक बुलाई है.
कब और कहां बुलाई गई है बैठक
कुछ दिन पूर्व ही जमीन घोटाला मामले में ईडी के द्वारा आरोपी बनाए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर आए हैं. लगभग 5 महीने तक हुए जेल में रहे. जेल से निकलने के बाद उनके तेवर बहुत कड़क दिख रहे है. भाजपा के खिलाफ हेमंत सोरेन आग उगल रहे हैं.
इधर हेमंत सोरेन ने अपने आवास में सत्ता पक्ष के सभी विधायकों की बैठक बुला ली है. 3 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे यह बैठक होगी. बैठक में पार्टी के प्रमुख नेता भी शामिल रहेंगे घटक दलों के भी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हेमंत सोरेन इस बैठक के माध्यम से कुछ बड़ा निर्णय सुना सकते हैं. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चंपाई मंत्रिमंडल विस्तार का मामला टल गया है.
4+