रांची (RANCHI) : हेमंत सरकार अपना 2.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 का 1,45,400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. सरकार इस बार रेवन्यू के लिए खनिज संपदा, पर्यटन से अतिरिक्त धन जुटाएगी. बजट पेश करने के बाद राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में गौरवशाली झारखंड राज्य के लिए सदन में बजट पेश करना मेरे लिए गौरव की बात है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और सीएम हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया.
4+