रांची (RANCHI) : रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां ईडी द्वरा जेल में छापेमारी की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम ईडी की टीम जेल पहुंच कर छापेमारी कर रही है.
जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि जेल में बंद अमित अग्रवाल औऱ प्रेम प्रकाश के द्वारा जेल में रहते हुए बाहर के लोगों से संपर्क किया जा रहा था. जिसकी सूचना ईडी को मिली थी. जिसके बाद ईडी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल में छापेमारी कर दी. अब देखना यह होगा की इस छापेमारी मे क्या कुछ निकल कर सामने आता है. अनुमान लगाए जा रहे है कि ईडी को इस छापेमारी से कुछ कैश कांड में संलिप्त ठोस सबुत हाथ लग सकते है.
इस से पहले ईडी की बात करते तो ईडी पिछले कुछ दिनों से झारखंड में लगातार छापेमारी कर रही है. हाल के दिनों मे ईडी ने जेल प्रशासन से पूछताछ कर चुकी है.
4+