हैदराबाद - तेलंगाना में सुबह-सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 5.3 तीव्रता वाला यह भूकंप था. इस भूकंप के झटके आसपास के क्षेत्र में भी महसूस किए गए. लोगों में अफरा तफरी मच गई.
भूकंप का असर किन-किन क्षेत्रों में महसूस हुआ जानिए
तेलंगाना में सुबह-सुबह आए इस भूकंप का सबसे अधिक असर मुलुडु में देखा गया यहां पर लोगों में भूकंप के कारण अफरातफरी मच गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. इसका असर आसपास के क्षेत्र में भी महसूस किया गया. हैदराबाद में भी लोगों में इसी तरह की प्रतिक्रिया देखी गई. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बहुत सारे लोग नींद में ही थे कि भूकंप का झटका आया.
4+