Breaking: बेगूसराय में एक ही परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला, तीन की मौत, एक घायल, जांच में जुटी पुलिस


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां अपराधियों ने सोए अवस्था में एक ही परिवार के चार लोगों की जान लेने की कोशिश की.अपराधियों ने धारदार हथियार से चारों का गला रेत दिया. इसमें पति-पत्नी और बच्ची की मौत हो गई. जबकि बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश में ही अपराधियों के द्वारा इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
4+