टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार सरकार ने BPSC की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी है. बता दें कि15 मार्च को BPSC के द्वारा शिक्षक बहाली परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया था. इसके बाद से तीन सौ से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में लगातार बिहार से झारखंड का लिंक जुड़ा था. बाद में झारखंड के हजारीबाग में लंबी छापेमारी की थी जिसके बाद 300 लोगों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं आपकों बता दें कि पेपर लीक होने के बाद से लगातार छात्र आंदोलन कर रहे थे. इसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया.
4+