Breaking: धनबाद में सुबह से ही एटीएस कर रही रेड, वासेपुर और अगल बगल के इलाके हैं निशाने पर


धनबाद( DHANBAD) : एटीएस की टीम शनिवार को धनबाद में छापेमारी कर रही है. वासेपुर,शमशेर नगर इलाके में टीम रेड कर रही है. प्रारंभिक सूचना में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टीम किस मामले को लेकर छापेमारी कर रही है. आज सुबह से ही रेड चल रहा है. इस छापेमारी को लेकर कई तरह की चर्चा है. लोकल पुलिस अधिकारियों को रेड की खबर है, लेकिन अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है.
संतोष की रिपोर्ट
4+