BREAKING : रांची के ज्वेलरी शॉप को लूटने पहुंचे हथियारबंद अपराधी, जानिए फिर क्या हुआ


रांची (RANCHI): रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट की कोशिश करने आए अपराधियों को स्थानीय लोगों की सतर्कता से दबोच लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अपराधी दिनदहाड़े आभूषण दुकान में लूट के इरादे से घुसे थे. जैसे ही उन्होंने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, दुकान में मौजूद लोगों और आसपास के स्थानीय नागरिकों को शक हो गया और उन्होंने अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है.
स्थानीय लोगों ने साहस दिखाया और एकजुट होकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान दो अपराधियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. पकड़े गए दोनों अपराधियों को बाद में लालपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
4+