पटना (PATNA):बिहार से आज चौकानेवाली बड़ी खबर सामने आई. जिसके मुताबिक अब बिहार लोकसभा आयोग के शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द हो सकती है. क्योंकि शुक्रवार यानी 15 मार्च में बिहार में हुई बीपीएससी ट्री 3 परीक्षा का पेपर एग्जाम से पहले ही लीक हो गया था. इओयू की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है.
BPSC TRE 3 परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही गिरोह के सदस्यों के पास पहुंच गया था
इओयू रिपोर्ट के मुताबिक संगठित गिरोह की ओर से परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र पेपर अभियर्थियों को उपलब्ध करा दिया गया था.वहीं इसके एवज में सभी अभ्यर्थियों से लाखों रुपए की वसूली की गई थी. 15 मार्च को हुए बीपीएससी TRE 3 परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही गिरोह के सदस्यों के पास पहुंच गया था. वहीं इस मामले में ईओयू की टीम ने झारखंड पुलिस की मदद से शनिवार को हजारीबाग के होटलों और मैरेज हॉल में भी छापेमारी की थी, जहां से 270 अभ्यर्थियों और संगठित गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लिया था, अब पुलिस लगातार इनसे पूछताछ कर रही है.
1 टू 5 के लिए हुए परीक्षा का जवाब परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया- छात्र नेता दिलीप
वहीं छात्र नेता दिलीप ने बीपीएससी द्वारा आयोजित Tre 3 परीक्षा के सेकंड सिटिंग के पेपर लीक का आरोप लगाया है और कहा कि 1 टू 5 के लिए हुए परीक्षा का जवाब परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया और मेरे पास भी आया , छात्र नेता दिलीप ने सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है की सभी आंसर मिल रहा है जो परीक्षा में पूछा गया था , जब मेरे पास परीक्षा से पहले ही सवालों के जवाब आए तो जिस व्यक्ति ने भेजा था उनको हमने आर्थिक अपराध इकाई को भेजने को कहा जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई को भी सभी वायरल सवालों के जवाब भेजा गया.
4+