टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इस साल बिहार में BPSC की ओर से ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा आयोजित की जा रही है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए एक जरूरी अपडेट है. BPSC द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
दो शिफ्ट में एग्जाम
32वीं ज्यूडिशियल परीक्षा के माध्यम से कुल 155 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए परीक्षा 04 जून को दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। वहीं, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 04 बजे तक होगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
4+