गोपालगंज(GOPALGANJ): बिहार के गोपालगंज में इस वक्त एक भीषण नाव हादसा हुआ है. इस नाव हादसे में शराब माफियाओं पर कार्रवाई पर निकली पुलिस पार्टी की नाव दुर्घटना ग्रस्त हो गई. नाव शराब माफियाओं के सर्च अभियान पर थी. मिली जानकारी के अनुसार सर्च अभियान से जुड़े 4 सिपाही सवार थे. इनमें से दो सिपाहियों ने किसी तरह से तैरकर जान बचा ली है. जबकि तीसरे सिपाही की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई है. मृतक सिपाही के शव को गंडक नदी से बाहर निकाल लिया गया है. घटना यादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के पास की है.
काफी गहराई के इलाके में डूबी नाव
बताया जा रहा है बीच नदी में जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वहां पर गंडक नदी की गहरा ई काफी ज्यादा बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक हाल के दिनों उपचुनाव को लेकर गोपालगंज में शराब की तस्करी बढ़ी है. जिसको लेकर गोपालगंज के दियारा इलाके की पुलिस की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी मुहिम के तहत यादोपुर पुलिस के द्वारा गंडक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया था.
छोटी सी नाव पर 4 सिपाही हुए सवार
दरअसल, घटना के पीछे सीधी वजह ये बताई जा रही है कि तीनों पुलिसकर्मी जिस नाव पर सवार होकर सर्च अभियान पर निकले थे. वह नाव बहुत छोटी थी. यह 4 सिपाही रजवाही गांव के पास में नदी में शराब के सर्च अभियान का हिस्सा थे. आज बुधवार को यादोपुर पुलिस की ओर से शराब बरामदगी को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. नाव जब बीच गंडक नदी में पहुंची तो छोटी होने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया. नाव नदी में पलट गई.
दो सिपाहियों की किसी तरह बची जान
नाव पलटने के बाद 2 सिपाहियों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली. लेकिन एक सिपाही की डूबने से मौत हो गई. मृतक सिपाही का नाम राजेश कुमार है. राजेश 360, डीएपी पुलिसबल का जवान था. एसपी आनंद कुमार मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल का जायजा लिया जा रहा है. बहरहाल घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है.
4+