Tnp Crime: इंसान का गजब-गजब का शौक, नशा या फिर कहे पागलपन होता है. मानव जीवन में ही तरह-तरह के हरकते और हथकंडे अपनता है. आखिर उसके अंदर की तृष्णा और एक प्यास खत्म नहीं होती . कर्नाटक में एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा तो हैरान रह गया. उसके घर से इंसानी खोपड़िया और हड्डिया मिली. पड़ताल में इस बात की तस्दीक हुई कि तंत्र-मंत्र के जाल में बलराम नाम का युवक था. जो साधना के बल पर सिद्धियां हासिल करना चाहता था. इसके लिए श्मसान घाट में सुनसान अंधेरी रात में साधना करता था. उसे न तो डर था और न ही किसी चिज की चिंता.
घर से मिली इंसानी खोपड़ी
जनकारी के मुताबिक ये घटना कर्नाटक के रामनगर जिले के जोगनहल्ली गांव की बताई जा रही है. पुलिस औऱ अधिकारी उसके घऱ में तलाशी ली , तो सैकड़ों हड्डियों से घर पटा पड़ा था. एक रहस्य और एक डर साये की तरह घूम रही थी. एक सोच ये भी पैदा हो रही थी कि शायद गुप्त पूजा के लिए ये सब इकट्ठा किया गया था. लोगों को यकीन भी नहीं हो रहा था कि भला एक इंसान आधुनिका की इस संसार में भी इस तरह हो सकता है. जिसके अंदर इस तरह की सनक भी हो सकती है. जो हम कथा-कहानियों औऱ टीवी सीरियल्स में देखते हैं.
श्मशान घाट में कर रहा था पूजा
बताया जा रहा है कि जोगनहल्ली गांव के बलराम नाम का शख्स श्मसान घाट में सन्नाटे भरी अंधेरी रात में अकेले पूजा कर रहा था. गांव वालो ने उसे देख लिया और पुलिस को इत्तेला कर दी. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया कि बलराम काला जूदा मुर्दाघाटी में कर रहा है. आनन-फानन में पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूजा के बारे में पूछा तो कई सनसनीखेज चिजे सामने आई, जिससे पुलिसवालों के चेहरे पर भी शिकन की लकीरें उभर गयी. बलराम ने अपने फॉर्म हाउस के बारे में भी बताया.
हड्डियों की कुर्सी और बिस्तर
पुलिस जब वहां पहुंची तो सभी के होश ही फाख्ता हो गये. खोजबीन में बिखरी पड़ी सैकड़ों हड्डियां और 25 इंसनी खोपड़ियां मिली . पुलिस को तो पसीने तब छूट गये, जब इंसान की खोपड़ियों पर हल्दी, केसर की सफेद धारियां उकेरी गई थी. पहली नजर की जांच में अधिकारियों ने माना कि गुप्त पूजा के लिए ये सब एकत्र की गयी थी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वही,एफएसएल की टीम घनटास्थल का दौरा करके सुराग एकत्र किया है और आगे अपनी तफ्तीश जारी रखे हुए हैं. पता लगाने में ये जुटी है कि आखिर इन हड्डियों की उम्र क्या है. चौकाने वाली बात यहां ये भी देखने को मिली की हड्डियों की कुर्सी और बिस्तर भी बने हुए थे.
तंत्र-मंत्र करता था शख्स
पुलिस को बलराम ने बताया कि हड्डियां और खोपड़ियां पूर्वजों के समय की है. लेकिन, उसकी बातों पर पुलिस यकीन नहीं कर रही है. बल्कि शक ये है कि उसने ये हड्डियां और खोपड़ियां शम्शान घाट से एकत्र किया है. पड़ताल में ये भी पता लगा कि बलराम ने अपनी जमीन पर एक शेड बनवाया है उसका नाम ''श्री श्मशान संहिता'' रखा है. बलराम तंत्र मंत्र के लिए हड्डियां और खोपड़ियां मुर्देघाटी से ही लाता था. फिलहाल, पुलिस तमाम चिजो को बारिकियों से जांच कर रही है.
4+