टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कई प्रमुख नेताओं को चुनाव प्रचार में लगाया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मंगलवार को अनेक जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम तय किया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम हुए और हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे प्रदेशों से भी भाजपा के नेताओं को वहां चुनाव प्रबंधन कार्य में लगाया गया है. झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि त्रिपुरा में जबरदस्त तरह से समर्थन भाजपा को मिल रहा है.
झारखंड के भी कई नेता लगे चुनाव कार्य में
झारखंड के भी कई नेताओं को वहां चुनाव प्रबंधन कार्य में लगाया गया है. विधायक बिरंची नारायण, अनंत ओझा के अलावा पार्टी के महामंत्री प्रदीप वर्मा जैसे कई लोग वहां पर तैनात किए गए हैं. चुनाव प्रचार कार्य तेज हो गया है. त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है. उधर तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए अगरतला में हैं. उनका भी रोड शो प्रस्तावित है. 2 मार्च को यहां मतगणना होगी.
4+