पटना(PATNA):बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. ऐसे में आज भी विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने सदन के अंदर कल हुए लाठीचार्ज के विरोध में काला गमछा दिखाकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ सदन के अंदर ही जमकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने लालगंज विधायक संजय सिंह को मार्शल आउट करवाने का निर्देश जारी किया. विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधायक संजय सिंह को मार्शल ने टांगकर विधानसभा से बाहर कर दिया. वहीं सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
"लाठी-गोली की सरकार लाठी के दम पर सदन चलाना चाह रही है":संजय सिंह
वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक संजय सिंह ने कहा कि मार्शल ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की है, इससे मेरे सिर में चोट भी आई है. उन्होंने कहा कि वे कल यानि गुरुवार को हुई घटना का विरोध कर रहे थे. इसलिए उन्हें इस तरह से विधासभा से बाहर कर दिया गया. संजय सिंह ने कहा-"लाठी-गोली की सरकार लाठी के दम पर सदन चलाना चाह रही है". सरकार के लोग विरोध करने भी नहीं देना चाह रहे हैं.
4+