रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन विपक्ष सरकार पर हमलावर रही. वहीं, भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि नियोजन नीति पर सरकार ने सभी को उलझा रखा है. सरकार को पहले से पता था कि यह नियोजन नीति कोर्ट में रद्द हो जाएगी. नियोजन के रद्द होने के कारण राज्य कि सारी नियुक्ति रद्द हो गई, युवा सड़क पर है.
1932 भी होगा कोर्ट से रद्द
वहीं, विधायक ने कहा कि 1932 का ख़तियान अभी लागू नहीं हुआ है, लेकिन ख़तियानी जोहर यात्रा कर बता रहे है कि हमने ख़तियान लागू कर दिया. उन्होंने बताया कि विधि विभाग ने 1932 में भी सरकार को आगाह किया है कि यह लागू नहीं हो सकता, इसके बावजूद सरकार ने इसे राज्यपाल के पास भेजा है जब राज्यपाल के पास से यह प्रस्ताव वापस भेजा जाएगा तो इसे भाजपा का सडयंत्र बताएंगे.
ओबीसी आरक्षण पर भी सरकार को घेरा
अमित मंडल ने कहा कि सरकार बोल रही है कि राज्य में बाहरी को नौकरी नहीं देंगे. इसके लिए हम नीति बना रहे है उन्होंने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के दिन 292 नियुक्ति पत्र दिया गया था, इस नियुक्ति में भी 60 प्रतिशत से अधिक बाहरी को नौकरी दी गई. हमने रघुवर दास के राज में झारखंड के लोगों को नौकरी दिया तब हाथी उड़ाने की बात कह रहे थे. यह सरकार ख़तियानी और युवाओं को ठगने में लगी है. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसी तरह अपना दो साल पार कर लेगी, इससे ज्यादा कुछ नहीं दे सकती.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+