टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहें है. अहिस्ते-अहिस्ते मैदान भी सज रहा है. घमासान के लिए I.N.D.I.A और N.D.A का गठबंधन तैयार है. तरह-तरह की बाते केन्द्र की सत्ता हासिल करने के लिए नेता बोल रहें है. फिंजा में कई सवाल उमड़ रहे हैं और अभी बहुत कुछ देखना-सुनना बाकी है. हालांकि, लोकसभा चुनाव की आहटे और बयानबाजियों से सियासत में गर्माहट तो पैदा कर दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दावा कर दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी वक्त से पहले यानि 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है. इसके लिए भाजपा ने हेलिकॉप्टर भी बुक कर लिया है.
ममता दीदी का बड़ा दावा
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा है. इस दौरान टीएमसी युथ विंग की रैली में ममता ने बड़ा दावा किया. उन्होंने अभी से ही कार्यकर्ताओं को तैयार होने के लिए कह दिया. दीदी का कहना था कि बीजेपी लोकसभा का चुनाव वक्त से पहले ही करा सकती है. दिसबंर 2023 में इलेक्शन हो सकता है. चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर भी बुक करा लिया गया है.
भाजपा को हरा कर लेंगे दम
युथ विंग की रैली में ममता ने अपने कार्यकर्ताओं से बोला कि , बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक औऱ कुछ भी करेगी . इसलिए पहले ही हेलिकॉप्टर को बुक करा लिया गया है, ताकि कोई दूसरा दल इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल न कर सके. टीएमसी प्रमुख ने एलान किया कि , उन्होंने तीन दशक तक शासन करने वाली सीपीआई को भी सत्ता से उखाड़ कर फेंका था . अब लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर ही दम लेंगे.
यह बंगाल है उत्तर प्रदेश नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एबीवीपी और भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी सवाल खड़े किए. ममता ने जादवपुर विश्वविद्यालय में गोली मारो के नारे लगाने के लिए एबीवीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि नफरत भरे भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ममता ने चेतावानी भरे लहजे में बोला कि नफरत भरे नारे लगाने वालों को याद रखना चाहिए, कि यह बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी पर ममता बनर्जी लगातार हमले बोल रही है. उनकी नजर में अगर बीजेपी तीसरी बार केन्द्र की सत्ता में आती है. तो फिर देश में तानाशाही बढ़ जायेगी. पहले ही देश में रह रहें समुदायों को दुश्मन बना दिया . अगर वे फिर सत्ता में वापसी की तो नफरत के बीज बो देंगे और इसे नफरत का देश बना देंगे.
4+