टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भाजपा 2023 में होने वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा से पहले की कमर कसनी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इसी साल दस राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में लोकसभा से पहले ये भाजपा के लिए सेमीफाइनल से कम नहीं होने वाला है. भाजपा हर हाल में चाहेगी कि विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रर्दशन करे. ऐसे में पार्टी आज यानी सोमवार से दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है. यह बैठक कई मायनों में अहम है, इस बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव से लेकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक की रणनीति बनेगी.
बैठक में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद
भाजपा कार्यकारिणी की होने वाली बैठक में पीएम मोदी, 35 केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, 27 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के अध्यक्ष हिस्सा लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक आज शाम चार बजे से शुरू होगी. वहीं, बैठक से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
बैठक से पहले पीएम मोदी ने किया भव्य रोड शो
बता दें कि कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी पटेल चौक से बैठक स्थल एनडीएमसी कन्वेंसन सेंटर के बीच भव्य रोड शो करेंगे. इस दौरान पीएम का कई जगह स्वागत किया जायेगा. वहीं, सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और प्रशंसक मौजूद रहेंगे.
नड्डा के कार्यकाल पर भी हो सकती है चर्चा
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा एक साल का कार्यकाल का प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है. बता दें कि उनका कार्यकाल इसी साल महीने समाप्त हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव तक नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.
4+