Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर, पछुआ हवा से हाल बेहाल, पढ़ें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल


पटना(PATNA): बिहार में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है.पछुआ हवाओं और हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के असर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.मौसम विभाग ने अगले 4–5 दिनों तक ठंड और कोहरे के बने रहने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.
22 जिलों में कोल्ड-डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट
रविवार को राजधानी पटना सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दिनभर कनकनी महसूस की गई.सुबह कुछ देर के लिए धूप निकली, लेकिन बादलों के कारण वह ज्यादा देर टिक नहीं सकी.राज्य के कई इलाकों में 11 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं, जिससे ठंड और बढ़ गई.मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के 22 जिलों में कोल्ड-डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में दिनभर धूप निकलने की संभावना कम है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2–3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है.नए साल तक ठंड का असर बने रहने की आशंका जताई गई है.
कोहरे की दृश्यता मात्र 50 मीटर
उत्तर और पूर्वी बिहार में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, समस्तीपुर, सीवान, सहरसा, सुपौल, दरभंगा और पूर्णिया में कोल्ड-डे की स्थिति रही.गयाजी में घने कोहरे के कारण दृश्यता मात्र 50 मीटर तक सिमट गई.
मुजफ्फरपुर रविवार को राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा
मुजफ्फरपुर रविवार को राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री और न्यूनतम 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं, राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान राजगीर में 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने और हिमालयी क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.
4+