किशनगंज: बिहार के किशनगंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक ही झटके में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल किशनगंज के एक घर में मंगलवार की शाम गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आनन फ़ानन में लोग उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे और उसकी मां शामिल है. वही दो लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर है. मामला किशनगंज के पौवाखाली गांव का है
एक ही झटके में उजड़ा पूरा परिवार
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतका अपने तीन बच्चों को बगल में बिठाकर खाना बना रही थी. पास में ही मृतका के भाई और बहन बैठे थे. इसी वक्त गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे 6 लोग बुरी तरीके से झुलस गई. जिसके बाद सभी घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल ले ज़ाया गया. घायलों की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उन्हें पूर्णिया के जीएमसीएच रेफ़र कर दिया. जहां इलाज के दौरान 4 की मौत हो गई. दो की हालत अभी भी गंभीर है. मृतकों में मोहम्मद अंसार की पत्नी साहिबा, उनका 5 वर्ष का बेटा अनीश, 4 वर्ष की बेटी अनीशा और 8 वर्ष की बेटी आरुषि शामिल है. इस घटना के बाद परिवार में मातम है. सभी का रो रोकर बुरा हाल है. क्योंकि उन्होंने एक ही झटके में पूरे परिवार को खो दिया.
वही इस घटना को लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घर वालों का आरोप है कि अगर जीएमसीएच में सही इलाज की सुविधा मिलती तो शायद मां और तीनों बच्चों की जान बच जाती.
4+