Bihar Politisc: तेजस्वी यादव के पोस्टर पर फिर गरमा सकती है बिहार की राजनीति, पढ़ें पोस्टर में क्या है

पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को महज कुछ महीने ही बाकि है, ऐसे में पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी तेज हो गई है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें नीतीश कुमार एक खटारे गाड़ी पर बैठे दिखाई दे रहे है, तो वहीं गाड़ी की स्टेयरिंग बीजेपी के हाथों में है, वहीं पोस्टर में बिहार के गरीब लोग हाथ जोड़े मदद की गुहार लगाते दिख रहे है. वहीं पोस्टर में खटारा सरकार लिखा हुआ है.
पोस्टर के माध्यम से तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर जोरदार हमला
पोस्टर के माध्यम से तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर जोरदार हमला बोला है, और पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार और बीजेपी पर तंज कसा गया है.पोस्टर में अपराध, महंगाई,पलायन, बेरोजगारी दिखाया गया है. जनता कह रही है बचाओ. तेजस्वी ने पोस्ट कर लिखा सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, चहुंओर भ्रष्टाचार का अंधियारा, आम आदमी फिर रहा मारा-मारा. सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार और नीतीश सरकार पर जमकर हमला.
एनडीए की ओर से नहीं आया है कोई बयान
वहीं इस पोस्टर पर अब बिहार की राजनीति गरमा सकती है.फिलहाल एनडीए की ओर से किसी भी नेता का बयान सामने नहीं आया है. आपको बताये कि तेजस्वी यादव आये दिन बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए नजर आते है.
4+