टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार पुलिस ने लोगों तक अपनी बात रखने का एक अनोखा तरीका आजमाया है. बिहार की पुलिस अब हाईटेक हो गई है. इसके साथ ही लोगों से अधिक से अधिक जुड़ने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई है. जिसके तहत आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. वही हाल ही में समस्तीपुर पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख अब हर कोई पुलिस की इस क्रिएटिविटी से काफी इम्प्रेस है .
पुलिस ने अपना अनोखा तरीका
समस्तीपुर पुलिस की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तकरीबन 4 हजार से अधिक फॉलोवर्स है. इसी अकाउंट पर पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें हाल ही में रिलीज हुई रॉकी की रानी के एक गाने का इस्तेमाल कर पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए एक संदेश दिया है. दरअसल इस गाने में एक लाइन है कि ‘यार पहनकर इतना जेवर कहना तेज हवा से बच कर रहना गिर जाए तो फिर ना कहना झुमका गिरा रे’. इसी लाइन पर पुलिस ने क्रिएटिविटी करते हुए कहा कि यदि आपका कोई कीमती सामान गिरता है तो आप जरूर कहना क्योंकि हम आपके साथ खड़े हैं.
कोई करे या न करें, हम आपकी की सहायता आवश्य करेंगे।
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) July 29, 2023
यदि आपकी कोई कीमती वस्तु किसी हाट या बाजार में कही खो जाती है, तो अपने नजदीकी थाना में आवश्य सूचना दें।
समस्तीपुर पुलिस आपकी सहायता एवं सुरक्षा हेतु कृत संकल्पित है।@bihar_police @IPRD_Bihar pic.twitter.com/vvfcb9ewaK
गाने के इस्तेमाल से बनाया वीडियो
समस्तीपुर पुलिस ने इस गाने के माध्यम से लोगों को खूबसूरत संदेश दिया है. इस वीडियो में पहले गाने के बोल शुरू होते हैं उसके बाद पुलिस अपना संदेश देती है ऐसे में यह वीडियो काफी रोचक है. पुलिस का संदेश देने का तरीका भी काफी अनोखा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं इससे पहले भी पुलिस ने कई चर्चित डाइलॉग का इस्तेमाल कर संदेश दिया है. लोगों को इस वीडियो द्वारा आकर्षित कर जागरूकता फैलाने का यह अनोखा तरीका है.
पुलिस ने किया ये ट्वीट
समस्तीपुर पुलिस ने इस वीडियो को ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है कि ;कोई करें या ना करें हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे, यदि आपकी कोई कीमती वस्तु किसी हार्ट या बाजार में कहीं खो जाती है तो आप अपने नजदीकी थाना में अवश्य सूचना दें समस्तीपुर पुलिस आपकी सहायता एवं सुरक्षा हेतु कृत संकल्पित है’ .
4+