BIHAR:अब 27 जनवरी से खुलेंगे विद्यालय!विभाग ने जारी कर दिया आदेश
.jpg)
पटना(PATNA): बिहार में बढ़ती ठंड को लेकर पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, सहरसा, छपरा में 8वीं तक के स्कूलों में 25 जनवरी तक बच्चों के लिए छुट्टी कर दी गई है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और रविवार है. अब 8वीं तक के स्कूल 27 जनवरी से खुलेंगे. हालांकि इस दौरान सभी शिक्षक विद्यालय आएंगे जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
बताते चलें कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में घने कोहरा छाए रहने की संभावना है. राज्य के अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान 10-14 डिग्री सेल्सियस के बीच और अधिकतम तापमान 18-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. आलम यह है कि गया में रात का पारा 10 डिग्री तक लुढ़का तो दिन का पारा 27.3 डिग्री तक चढ़ा. इसके अलावा राज्य में बारिश की भी संभावना बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है.
4+