जमुई(JAMUI): प्यार करने वाले कभी किसी अंजाम के बारे में नहीं सोचते हैं. जब दो प्रेमी जोड़ा का प्यार परवान चढ़ता है, तो फिर इन लोगों को दुनिया में कुछ भी दिखाई नहीं देता है. फिर लोग घर वालों के मर्जी के के खिलाफ जाकर शादी तो कर लेते हैं लेकिन इसके बाद उन्हें अपनी जान का डर सताने लगता है और अपने ही घर वालों से उन्हें खतरा नजर आने लगता है. जिसके लिए फिर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हैं. एक ऐसा ही मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आया है.जहां घर वालों के मर्जी के खिलाफ शादी करने के बाद प्रेमी जोड़े ने वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पीछले पांच सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
आपको बताये कि बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव के मुन्ना कुमार दास और मदन रविदास की के बेटे और बेटी ने अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ भागकर मंदिर में एक दूसरे से विवाह रचा लिया. इसके पश्चात दोनों प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं इसके बाद बरहट थाना पहुंचकर भी सुरक्षा का गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार बिंदु का गांव के ही मुन्ना के साथ पांच वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था.इस बात से उसके घर वाले काफी नाराज थ.जिसकी वजह से दोनों प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर शादी करने का निर्णय ले लिया. बिंदु और मुन्ना ने जारी वीडियो के माध्यम से अपने प्रेम प्रसंग का खुलासा किया है.
पढ़ें मामले में युवती ने क्या कहा है
बिंदु ने बताया है कि प्रेम प्रसंग से नाराज होकर मेरे घर वाले जबरन मेरी शादी कहीं दूसरी जगह किसी अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ करना चाह रहे थे, जबकि मैं अपने घर के समीप के ही युवक मुन्ना के साथ शादी करने पर अड़ी हुई थी. हम दोनों ने अपनी मर्जी घर से भाग कर मंदिर में शादी किया है और जल्दी ही कोर्ट मैरिज भी करेंगे. 16 अक्टूबर को बिंदु का फलदान भी होना निश्चित हुआ था. हालांकि बिंदु की मां पंचा देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरे गांव का हीरा दास का बेटा मुन्ना दास मेरी बेटी बिंदु को परेशान किया करता था. जिसकी वजह से कई बार हीरा दास और दिनेश दास को इसके संबंध में शिकायत भी किया, लेकिन मुन्ना नहीं माना. वह बराबर मेरी बेटी को मोबाइल से भी परेशान करता था.
युवती की मां ने 15 लोगों के खिलाफ अगवा करने का केस दर्ज कराया है
विवाद बढ़ जाने पर मुन्ना दास और लाला दास बोला कि तुम्हारी बेटी को खींचकर ले जाएंगे. विगत 6 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे के बाद मेरी बेटी मेरे साथ घर के समीप ही शौच करने के लिए निकली तो पहले से ही घात लगाए इन लोगों के साथ रंजू देवी, उर्मिला देवी, अरुण कुमार दास , पप्पू कुमार दास और ज्योति देवी सभी ने मिलकर जबरन मेरी बेटी को पिस्तौल दिखाकर ले गए. रात होने की वजह से हल्ला करने पर भी मैं कुछ नहीं कर सकी. अगले सुबह जब खोजबीन शूरू किया तो बेटी नहीं मिली. तब मुझे विश्वास हो गया कि मुन्ना दास ने इन लोगों के सहयोग से गलत नीयत से मेरी बेटी का अपहरण कर लिया है.
पढ़ें मामले पर थानाध्यक्ष ने क्या जानकारी दी है
वहीं मामले पर थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि एक प्रेमी युगल विवाह रचाकर थाना आया है. दोनों ही बालिग हैं. युवती की मां ने प्रेमी सहित 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. मेडिकल जांच और 164 के तहत बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है. न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+