Bihar News:रोहतास पुलिस ने करोड़ों की अवैध अफीम किया बरामद, चार तस्कर भी गिरफ्तार

रोहतास(ROHTAS):रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने करोड़ों रुपये मूल्य की 77 किलो अवैध अफीम बरामद की है. इस कार्रवाई में चार अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें पुलिस ने क्या कहा
RPF इंस्पेक्टर राम विलास राम के नेतृत्व में यह ऑपरेशन किया गया.उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखी जा रही थी.चारों तस्कर गया जिले के शेरघाटी से सड़क मार्ग द्वारा आए थे और उन्हें अंबाला जाने की योजना थी. स्टेशन पर ही इन्हें पकड़ लिया गया और तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई.
पढ़ें कितनी है अफीम की कीमत
बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. पुलिस और संबंधित एजेंसियां अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही हैं.
4+