भागलपुर(BHAGALPUR):अब तक आपने सुना होगा कि बिजली, पानी या अन्य किसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर लोग धरना पर बैठते है, लेकिन बिहार के भागलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रेमी से शादी की मांग को लेकर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर पर धरना दे दिया, और साथ ही प्रेमी के शादी से इनकार करने पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया.जहां प्रेमिका के हाथों से खून बहता रहा और महिला थाना प्रभारी उसे पीटती रही.
प्रेमी के शादी से इंकार करने पर भड़की प्रेमिका
मामला भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र का है.जहां सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ले में शादी से जब प्रेमी ने इनकार कर दिया तब प्रेमिका ने प्रेमी के घर जा धमकी और घंटो हंगामा किया. दरसअल प्रेमिका का कहना था कि उसने एक होटल में उससे शादी रचाई थी और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था और वह प्रेमी शादी से इनकार कर रहा है. जिसको लेकर उसने केस भी दायर किया था. उसने कोर्ट में मुझे पत्नी बताकर बेल भी करा लिया. अब वह रखने से इनकार कर रहा है.
प्रेमी गुप्त रुप से शादी के बाद कई बार बना चुका है यौन संबंध
आपको बताये कि पूरा मामला शादी का झांसा देकर यौन शोषण से जुड़ा है. साक्षी का कहना है कि 2023 में सुल्तानगंज थाने के प्राइवेट ड्राइवर मनीष कुमार और अब्जूगंज निवासी साक्षी कुमारी के बीच थाने में ही संपर्क हुआ. बातचीत दोस्ती में बदली और फिर दोस्ती प्यार में. इस बीच दोनों ने शादी करने का फैसला किया. एक होटल में मनीष ने साक्षी की मांग में सिंदूर भरी और साथ जीने-मरने की कसमें खाई. मनीष ने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. इसके बाद मनीष के परिजनों ने साक्षी को रखने से इनकार कर दिया.
इस वजह से प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका
इसी बीच साक्षी को जानकारी मिली कि मनीष का कहीं और शादी होनेवाली है, तो गुरुवार की देर रात साक्षी मनीष के घर पहुंच गई. वहीं धरने पर बैठ गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर महिला थानेदार किरण सोनी पहुंची. कुछ देर बाद साक्षी ने अपनी कलाई की नस काट ली. इसके बाद साक्षी को सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पढ़ें पीड़िता ने क्या कहा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीड़िता ने बताया कि एक होटल में मनीष कुमार ने उससे शादी की है, लेकिन अब वह साथ रखने से इनकार कर रहे हैं. परिजन उसकी शादी कहीं और तय कर रहे हैं. पुलिस पर भी उन्होंने आरोपी मनीष कुमार को सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. वहीं साक्षी की मां सीमा देवी ने कहा कि मनीष कुमार ने महिला थानेदार किरण सोनी को पैसे देकर भेजा था. किरण सोनी, साक्षी को पीटने लगी. इसके बाद साक्षी ने अपनी कलाई की नस काट ली.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
वहीं इस मामले में महिला थानेदार किरण सोनी ने बताया कि मामला कोर्ट में चल रहा है. मनीष की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगाई है. साक्षी अपने प्रेमी के घर पहुंच धरना दे रही थी. मामले की सूचना के बाद जब मौके पर पहुंची, तो साक्षी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने अपनी कलाई की नस काट ली. उसे सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल लेकर गए, जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है.
4+