पटना (Patna): कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में पूरे देश भर के डॉक्टर ओपीडी सेवा बंद कर हड़ताल पर हैं. वहीं, इस मामले में बिहार के बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) के भी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. लेकिन यहां ओपीडी सेवा के साथ साथ इमरजेंसी सेवा भी ठप हो गई है. कोलकत्ता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. मुख्य गेट पर नो सेफ्टी, नो डियूटी का पोस्टर लगा डॉक्टर हड़ताल पर हैं. यह हड़ताल अनिश्चितकालीन हो गया है.
गरीब मरीज कर रहे डॉक्टर का इंतजार
वहीं, इस हड़ताल के कारण गुरुवार रात 11 बजे से GMCH के सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इमरजेंसी सेवा भी ठप हो जाने से GMCH की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है. इमरजेंसी में मरीज टकटकी लगा कर चिकित्सकों का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, बगहा से एक गरीब महिला अपनी बच्ची को लेकर फर्श पर बैठ डॉक्टर का इंतजार कर रही है. उनका कहना है की बच्ची के इलाज के लिए प्राइवेट डॉक्टर के पास जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. इमरजेंसी सेवा ठप हो जाने से बच्ची जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहीं है. वहीं, नरकटियागंज से घायल युवक का भी अभी तक इलाज नहीं हुआ है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हॉस्पिटल्स के ओपीडी में लटक रहा ताला
बता दें कि, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले को लेकर पूरे देशभर के रेजिटेंड डॉक्टर्स भी हड़ताल पर है. हॉस्पिटल्स के ओपीडी में ताला लटका हुआ है. सारे डॉक्टर्स इंसाफ के लिए सड़क पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
4+