Bihar News:भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारीनी दास के घर ED की रेड, सरकारी टेंडेंरो को मैनेज करने का है आरोप

पटना(PATNA):पटना में गुरुवार को ईडी ने फिर एक बड़ी कार्रवाई की है.जहां आईएएस संजीव हंस के खिलाफ जांच कर रही ईडी ने इसी कड़ी में भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के ठिकानो पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी तारिणी दास के पटना के पुरनेन्दु नगर स्थित आवास उनके दफ़्तर सहित चार ठिकानो पर चल रही है.
सरकारी टेंडेंरो को मैनेज करने का है आरोप
आपको बताये कि तारिणी दास पर सरकारी टेंडेंरो को मैनेज करने का आरोप है. सर्च के दौरान ईडी ने नोट गिनने की मशीन मंगाई है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से बरामदगी की जानकारी नहीं दी गई है, और लगातार ईडी की रेड जारी है.
4+