Bihar News:सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग तेज, प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे छात्र संगठन


पटना(PATNA):बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्र संगठनों का आंदोलन अब तेज हो गया है.छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में राज्यभर के छात्रों का एक बड़ा समूह सड़कों पर उतर आया है और सरकार से स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग कर रहा है.
पढ़ें क्या है इनकी मांग
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि बिहार के युवा लंबे समय से सरकारी नौकरियों में बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर नहीं मिल पा रहे है.छात्र संगठनों की मांग है कि अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी डोमिसाइल नीति लागू की जाए, ताकि बिहार के युवाओं को नौकरियों में आरक्षण या प्राथमिकता मिल सके.
सरकार के खिलाफ खूब हो रही है नारेबाजी
छात्रों ने पटना समेत कई जिलों में विरोध मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कोई ठोस नीति नहीं लाई गई, तो आंदोलन को राज्यव्यापी रूप दिया जाएगा.छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा हम बिहार के छात्रों के हक की लड़ाई लड़ रहे है,सरकार को अब निर्णय लेना होगा, वरना संघर्ष और तेज़ होगा.
4+