पटना(PATNA): राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और बाहुबली नेता रीत लाल यादव के भाई पिंकू कुमार यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. विधायक के भाई पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को पुलिस ने रीत लाल यादव के घर पर पिंकू यादव के खिलाफ इश्तेहार चिपकाया. पिंकू यादव पर आरोप है कि पिछले दिनों उन्होंने पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर हमला करवाया था.
22 अगस्त को हुई थी घटना
आपको बताये कि ये घटना 22 अगस्त की है, जब पटना के पाटलिपुत्र पथ पर एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर गोली चलाई गई थी. इस मामले में एम्स सिक्योरिटी ऑफिसर ने खगोल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि पिंकू यादव ने फोन पर उन्हें धमकी दी थी. सिक्योरिटी ऑफिसर के अनुसार, पिंकू यादव ने उनसे अपने कुछ लोगों को एम्स में गार्ड की नौकरी पर रखने की मांग की थी. इस मांग को अस्वीकार करने पर पिंकू यादव ने उन पर हमला करवाया.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. पुलिस के अनुसार पिंकू यादव के कहने पर ही हमलावरों ने गाड़ी पर गोलीबारी की थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पिंकू यादव के निर्देश पर यह हमला किया था. इस घटना के बाद से ही पिंकू यादव फरार हैं. पिंकू यादव की फरारी के चलते पुलिस ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए विधायक रीत लाल यादव के घर पर इश्तेहार चिपका दिया. जब पुलिस नोटिस लगाने पहुंची, तो परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस ने इश्तेहार चिपकाकर अपनी कार्रवाई पूरी की. खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पिंकू यादव की गिरफ्तारी के लिए यह कदम उठाया गया है, क्योंकि वह पुलिस को एम्स सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर गोलीबारी मामले में वांछित हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पिंकू यादव को गिरफ्तार करने के लिए आगे भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं, ताकि इस मामले में न्याय प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके.
4+