हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार में 70वीं बीपीएससी के मामले को लेकर काफी बवाल मचा है. जिसको लेकर खूब राजनीति भी हुई. वहीं अब IG विकाश वैभव ने भी BPSC पेपर लीक मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईजी ने कहा कि पेपर लीक होने का दर्द मैने भी सहा है, मेरे इतिहास में पहली बार 1996 में आईआईटी का पेपर लीक हुआ था. मैने भी उस पीड़ा को सहा है. अधिकांश विद्यार्थी उसकी चर्चा आज भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि, मैं भी उसी पेपर लीक का प्रोडक्ट हूं.
छात्रों को निराश होने की जरुरत नहीं है-आईजी विकास वैभव
IPS IG विकास वैभव ने कहा कि इसीलिए तो अपने जीवन काल में बिहार में कुछ योगदान करना चाहता हूं, ताकि बिहार में सकारात्मक परिवर्तन हो सके. मैं इस दिशा में चल रहा हूं जितने भी विद्यार्थी हैं, मैं उनसे भी कहूंगा, आप निराश नहीं होइए. यदि कोई वैसा स्थिति या समस्या आती है तो बिहार हम सभी का है. मिलकर फिर से प्रयास करना चाहिए. उन्होंने बताया कि किसी चीज को हम लोग यदि नहीं जानते हैं तो उसे पर टीका टिप्पणी नहीं करना चाहिए और उससे हम सभी को बचना चाहिए.
पढ़ें क्या है लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान
वहीं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर आईपीएस आईजी विकास वैभव ने बताया कि मुझे किसी प्रकार की राजनीतिक नहीं करनी है. हमारा जो लक्ष्य है बिहार के युवाओं को जोड़ने का प्रयास है इस प्रयास को लेकर कार्य कर रहे हैं. दरअसल IPS IG विकास वैभव का लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान बिहार के युवाओं को एक नई दिशा देने के लिए शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत विकास वैभव बिहार के हर जिले में 2028 तक 100 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाली क्षमता का कम से कम पांच स्टार्टअप स्थापित करने का लक्ष्य रखा है. लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के माध्यम से, विकास वैभव बिहार के युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं. यह अभियान बिहार के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. हाजीपुर सभा में, विकास वैभव इस अभियान के बारे में विस्तार से बात करेंगे और बिहार के युवाओं को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे.
4+