भागलपुर(BHAGALPUR): झारखंड का गैंगस्टर अमन साहू गैंग का तार बिहार से जुड़ा है.भागलपुर में शंकर यादव नाम के बिल्डर के ठिकानों पर रांची NIA ने दबिश बनाया. तो करोड़ों रुपये नगद और करोड़ों के प्रोपेटी के दस्तावेज बरामद किया है.NIA के साथ आईटी की टीम भी मौजूद थी. बरामद पैसे का जब हिसाब शंकर यादव से मांगा तो उन्होंने जो जवाब दिया उससे अधिकरी संतुष्ट नहीं हुए. जिसके बाद शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया.
भागलपुर में रांची एनआईए की टीम प्लॉटर शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया, टीम शंकर यादव के आवास से एनआईए की टीम ने छापेमारी करते हुए एक करोड़ 32 लाख नगद व करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद किए हैं. बीते 12 घण्टे से आईटी व एनआईए की टीम शंकर यादव के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अंतर्गत आवास पर छापेमारी कर रही थी. शंकर यादव झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू से जुड़ा है. अमन साहू का पैसा शंकर यादव खपाता था. इसकी सूचना मिलने पर आज एनआईए राँची की टीम ने बिहार आईटी की टीम के साथ दबिश दी.
घण्टों पूछताछ के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया वहीं गिरफ्तार आरोपी शंकर यादव को भागलपुर के सदर अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया. जहां उसने मीडिया के सामने बयान देते हुए खुद को निर्दोष बताया और कहा कि यह पैसा 13 लोगों का है मेरा जमीन खरीद बिक्री का कारोबार है, और परसों जमीन की रजिस्ट्री होनी थी जिसके लिए घर में पैसे रखे थे. वही NIA के छापेमारी पर कहा कि मोती यादव को मैं भागलपुर के एसएम कॉलेज के पास जमीन दी थी जिसके एवज में उसने मुझे पैसे दिए थे और मोती यादव NIA में आरोपी है. इसलिए फंसाया जा रहा है
4+