बिहार (BIHAR): विधानसभा की दो सीटों, गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव के लिए आज को वोट डाले जाएंगे. सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. दोनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर कुल 6,12,720 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं बात अगर राजनीतिक दलों की की करें तो दोनों सीटों पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. खास तौर पर मोकामा सीट पर सबकी नजर है. यहां भाजपा कई सालों बाद चुनावी मैदान में है. उन्होंने यहां से बाहुबली नेता ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को टिकट दिया है. वहीं उनके सामने राजद ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को मैदान में उतारा है. चूंकि मोकामा अनंत सिंह का गढ़ रहा है. ऐसे में यहां हो रहे उपचुनाव को दो बाहुबलियों के बीच के मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है.
गोपालंगज में नौ और मोकामा में छह प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे
इसके साथ ही दोनों सीटों के लिए उपचुनाव लड़ रहे कुल 15 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. मतदान से पहले बुधवार को प्रत्याशियों और उनके स्थानीय समर्थकों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया. लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने और जिताने का अनुरोध किया. इस बीच दोनों सीटों पर सीधा मुकाबला राजग और महागठबंधन प्रत्याशी के बीच दिख रहा है. गोपालंगज में नौ और मोकामा में छह प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. किसी भी मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन को ले जाना वर्जित रहेगा. मतदान वाले क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. मोकामा के टाल क्षेत्र में अश्वारोही और ट्रैक्टर के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी.
नीलम के नामांकन को सात दलों के महागठबंधन का समर्थन
बिहार की मोकामा सीट पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं, सत्तारूढ़ महागठबंधन का सबसे बड़ा दल राजद यह सीट वापस अपने खाते में जोड़ने की कोशिश में जुटा है. भाजपा ने सोनम देवी को मैदान में उताया है, वहीं राजद ने नीलम देवी को टिकट दिया है. नीलम के नामांकन को सात दलों के महागठबंधन का समर्थन है.
मोकामा में कुल दो लाख 81 हजार 251 वोटर कल मत डालेंगे.
- पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 47 हजार 835 है.
- महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 32 हजार 14 है.
- कुल तीन थर्ड जेंडर भी मतदान करेंगे.
- कुल 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
गोपालगंज उपचुनाव
बिहार की चर्चित गोपालगंज सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के लिए यह पहला चुनाव है. गोपालगंज सीट भाजपा विधायक सुभाष सिंह का निधन होने की वजह से खाली हुई है. बीजेपी ने इस सीट से उनकी पत्नी कुसुम देवी को टिकट दिया है. वहीं, राजद ने मोहन प्रसाद गुप्ता को मैदान में उतारा है.
- गोपालगंज में कुल 3 लाख 31 हजार 429 वोटर कल मतदान करेंगे.
- पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 68 हजार 225 है.
- महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 63 हजार 230 है.
- कुल 11 थर्ड जेंडर भी मतदान करेंगे.
- कुल 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
4+