गोपालगंज(GOPALGANJ): बिहार में दो सीटों के लिए हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. भाजपा के एमएलसी देवेश कुमार ने कहा कि मोकामा की प्रशासन पार्टी की भूमिका निभा रही है. वहीं गोपालगंज में भी प्रशासन सरकार के लिए काम कर रही है. उनका कहना था कि बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव 265 नंबर बूथ पर राजद के लिए खुलेआम वोट मांगते नजर आए, सुरेंद्र यादव वहां के मतदाता नहीं है. उन्होंने कहा कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट कहता है कि जितने भी नेता हैं वह क्षेत्र से बाहर निकल जाते हैं. प्रशासन ने कैसे मंत्री को अनुमति दी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई बूथों पर पीठासीन अधिकारी महागठबंधन के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों को बोल रहे हैं.
चुनाव शांतिपूर्ण हो रहा है: डीएम
वहीं गोपालगंज विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में मतदान करने सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्र पर मतदाता पहुंचे हुए हैं. सभी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा दृष्टिकोण से डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया और साथ ही मीडिया से बात करते हुए बताया कि चुनाव बिलकुल शांति पूर्ण तरीके से हो रहा है. दियर इलाका में घुड़सवारों द्वारा देख-रेख की जा रही है. किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि गोपालगंज विधानसभा में कुल 330 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग मतदान करेंगे.
4+