पटना(PATNA): बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज यानी शनिवार को जारी होने जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह रिजल्ट दोपहर 1.30 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा पटना स्थित मुख्य सभागार में जारी किया जाएगा. राज्य में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज हैं.
परीक्षार्थियों को क्या करना है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी इन स्टेप्स को फॉलो करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले उम्मीदवार BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in को लॉग-इन करेंगे.
होम पेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करेंगे.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
सबमिट पर क्लिक करें उसके बाद परिणाम सामने प्रदर्शित हो जाएगा. रिजल्ट देखकर पेज डाउनलोड करें.
और जानिए विस्तार से परीक्षा के बारे में
इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 13,04,352 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. एक से 12 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन हुआ था.24 फरवरी से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ जो 4 मार्च तक पूरा हुआ अब रिजल्ट जारी होने वाला है.
4+