बिहार: एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर, जानिए पूरा मामला

आरा (AARAH): भोजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया है. जिसमें तीन की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.घटना बिहिया थाना के बेनवलिया गांव की है.
क्या है पूरा मामला
इस घटना की जानकारी के अनुसार, परिवार के मुखिया अरविंद कुमार जो बेनवालिया में इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाते हैं ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ जहर खा लिया. बताया जा रहा है कि अरविंद की पत्नी का पिछले वर्ष निधन हो गया था, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में थे और आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीण सकते में हैं और इस पर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस बड़े दर्दनाक कदम का कारण क्या था? हालांकि पुलिस इस पूरे मामले पर जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
सुबह सुबह हुए इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि घटना किन कारणों से हुआ यह सस्पेंस अभी तक बरकरार है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है .
4+