रांची(RANCHI : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ से पहले सीएम आवास पर मंत्री और विधायक पहुंचने लगे. सीएम आवास पर राजद, कांग्रेस और झामुमो के विधायक पहुंचे. वहीं मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे हैं. कई और विधायक भी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. बताया जाता है कि सभी विधायक और मंत्री तबतक सीएम आवास पर रहेंगे जबतक ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ नहीं कर लेती.
पूछताछ से पहले पिता शिबू सोरेन से मुलाकात
ईडी की पूछताछ से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन से मिलने के लिए पहुंचे हैं. ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अटकलें लगाई जा रही है कि हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. ईडी की टीम सोरेन से उनके आवास पर पूछताछ करेगी.
कथित जमीन घोटाले मामले में ईडी सीएम कार्यालय में उनसे पूछताछ करेगी. ईडी की टीम हेमंत सोरेन से दोपहर करीब 1 बजे से सवाल-जवाब करेगी. ईडी आज दूसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी. ईडी ने इससे पहले सीएम को 10 बार समन भेज चुकी है. इससे पहले 20 जनवरी को ईडी से सीएम हेमंत सोरेन का सामना हुआ था. करीब सात घंटे की पूछताछ में ईडी सीएम हेमंत के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे. जिसके बाद उन्हें फिर से पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया था.
झारखंड में सियासी बवाल
दूसरी तरफ इस मामले को लेकर झारखंड में सियासी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी का कहना है कि सीएम हेमंत को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा राज्य की जनता को हेमंत सरकार से अब उम्मीद नहीं बची है. राज्य में ऐसा मुख्यमंत्री है, जो ईडी और सीबीआई के डर से भागते-भागते दिल्ली से रांची पहुंच गया. वह कैसा दृश्य रहा होगा जब एक राज्य मुख्यमंत्री ईडी-सीबीआई के डर से छुपकर दिल्ली से भाग रहा होगा. जबकि झामुमो के समर्थकों ने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है. ये सब बीजेपी की एक साजिश है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया को कहा कि दोनों पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. इन दोनों ने सीएम हेमंत के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा जिस स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रही है, वह नीचता की पराकाष्ठा है. भाषा में इतनी नीचता कहां से आती है.
सीएम हेमंत सोरेन ने खुद ईडी को दिया है समय : जेएमएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ पर झामुमो नेता व प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि उन्होंने खुद ईडी को समय दिया है. वह सहयोग करेंगे. उन्होंने पहले भी सभी सवालों के जवाब दिए हैं और आज फिर ऐसा करेंगे, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों के पूर्वाग्रह से ऐसा लगता है कि उन्हें एक काम दिया गया है. वे एक लोकप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री के साथ क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, आखिरकार खुलासा हो जाएगा.
काफी नाटक के बाद पूछताछ के लिए राजी हुए हेमंत सोरेन: सीपी सिंह
बीजेपी नेता सीपी सिंह ने हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की जाएगी, काफी नाटक के बाद आखिरकार वह पूछताछ के लिए राजी हो गए. ये सभी नाटकीय गतिविधियां लोगों को धोखा देने के लिए की जा रही है.
चुनाव के कारण सभी तोड़ना चाहती है बीजेपी: अजॉय कुमार
सीएम हेमंत सोरेन की ईडी जांच पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजॉय कुमार ने कहा कि ईडी-सीबीआई सामने है. वे वही करते हैं जो बीजेपी चाहती है. राज्य के सीएम को इस तरह परेशान किया जाता है और झूठे मामलों में फंसाया जाता है. क्या इन 9 सालों में किसी भी बीजेपी मंत्री पर छापा मारा गया है? चुनाव आ रहे हैं, इसलिए वे सभी को तोड़ना चाहते हैं. मैं जेपी नड्डा से आग्रह करूंगा कि वे हर राज्य में बीजेपी कार्यालय में उनके (केंद्रीय एजेंसियों) के लिए एक कार्यालय बनाएं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय, एक अलग ईडी कार्यालय के रूप में जगह ले रहा है.
सीएम आवास पर सुरक्षा कड़ी, कई जगहों पर धारा 144 लागू
सीएम हेमंत से दोपहर एक बजे ईडी पूछताछ करेगी. इसे लेकर शहर में सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्था व ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया. बताया जाता है कि सीएम हेमंत से ईडी के द्वारा होने वाली पूछताछ के विरोध में झामुमो कार्यकर्ता व कई आदिवासी संगठन के लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. इसी आशंका को देखते हुए प्रशासन ने रांची में कई स्थान पर सुबह नौ से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. रांची के सदर एसडीओ ने इसका निर्देश जारी किया है. कहा गया है कि तय समय में मुख्यमंत्री और राज्यपाल आवास की चाहरदीवारी के अलावा एयरपोर्ट मार्ग में ईडी ऑफिस से सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+