टीएनपी डेस्क - उत्तर प्रदेश से एक दर्दनाक खबर आई है. पहले सुबह एक सड़क दुर्घटना होगी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.एक गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि कार के चालक को शायद झपकी आ गई थी. इस कारण से वह डिवाइडर को नहीं देख पाया और उससे जा टकराया.
दर्दनाक हादसे के बारे में जानिए विस्तार से
कन्नौज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से एक कार लौट रही थी. इसमें सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी के छात्र थे. सभी शादी समारोह से लौट रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को झपकी आ गई जिस कारण से वह डिवाइडर से टकरा गई. स्पीड इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद कार दूसरे लेन में चली गई. उस लेन में जा रहे ट्रक से यह कार टकरा गई. सभी पांच डॉक्टरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.एक गंभीर रूप से घायल है. सैफई मेडिकल कॉलेज में ये सभी मृतक उच्च मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.पुलिस के अनुसार यह भीषण हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के तिरवा के पास अहले सुबह 3.30 बजे हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने घटना पर दुख जताया है
4+