बड़ी खबर: लालू ,तेजस्वी राबड़ी देवी के लिए आज अहम दिन, लैंड फॉर जॉब मामले में आज अदालत सुना सकती है बड़ा फ़ैसला


पटना(PATNA): राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव उनके परिवार के सदस्यों और अन्य से जुड़े कथित नौकरी के बदले जमीन मामले में आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई होने जा रही है. दिल्ली की एक विशेष सीबीआई अदालत आज यह फैसला सुना सकती है कि क्या इस मामले में आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद है या नहीं.यह मामला उस कथित घोटाले से संबंधित है जिसमे आरोप है कि भारतीय रेल में ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन ली गई थी.यह घटनाक्रम लालू प्रसाद यादव के रेलवे मंत्री रहने के दौरान का बताया जाता है.
पिछली सुनवाई में फैसला टला था
इससे पहले, 10 नवंबर 2025 को विशेष सीबीआई न्यायाधीश विशाल गोगने ने मामले की सुनवाई करते हुए अपना आदेश 4 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.अदालत ने सीबीआई द्वारा प्रस्तुत सबूतों तथा अभियुक्तों के पक्ष में दी गई दलीलों को सुनने के बाद कहा था कि वह विस्तृत आदेश बाद में सुनाएगी.
क्या है अदालत का मौजूदा सवाल?
आज अदालत यह तय करेगी कि क्या इस मामले में उपलब्ध सबूत आरोप तय करने के लिए पर्याप्त है.क्या अभियुक्तों पर मुकदमा चलाने के लिए न्यायिक आधार मौजूद है?यदि अदालत सबूतों को पर्याप्त मानती है, तो लालू यादव, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य सह-अभियुक्तों के खिलाफ औपचारिक आरोप तय हो सकते है.
राजनीतिक और कानूनी महत्व
यह मामला राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि इसमें लालू प्रसाद यादव के साथ उनके परिवार के सदस्य भी शामिल है.राजद और विपक्षी दल इस मामले को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते रहे है, जबकि सीबीआई का दावा है कि उसके पास पर्याप्त दस्तावेजी प्रमाण मौजूद है.अदालत का आज का फैसला यह निर्धारित करेगा कि यह मामला मुकदमे की अगली चरण में जाएगा या नही.
4+