BIG NEWS: जमशेदपुर में बड़ी कार्रवाई, अफगान कनेक्शन की जांच में उतरी दिल्ली पुलिस और झारखंड ATS, शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): दिल्ली में पकड़े गए एक अफगान नागरिक से मिली अहम जानकारियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अफगान नागरिक की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की टीम जमशेदपुर पहुंची थी. झारखंड एटीएस के सहयोग से गोलमुरी क्षेत्र में कई संभावित ठिकानों पर तलाशी ली गई. इस दौरान एजेंसियों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और अन्य कागजात हाथ लगे हैं, जिन्हें जांच के लिए जब्त किया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां अब इन बरामद सामग्रियों के जरिए यह पता लगाने में जुटी हैं कि जमशेदपुर में इस कथित नेटवर्क की पकड़ कितनी मजबूत है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से गिरफ्तार किया गया अफगान नागरिक पहले लंबे समय तक जमशेदपुर में रह चुका है और इस दौरान उसने स्थानीय स्तर पर कई लोगों से संपर्क बनाए थे. इन्हीं संपर्कों के आधार पर नेटवर्क खड़ा किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
पूछताछ के दौरान उस अफगान नागरिक ने जमशेदपुर में मौजूद कुछ सहयोगियों और परिचितों के नाम भी उजागर किए थे. इसी इनपुट के आधार पर एजेंसियां आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की संभावना भी जताई जा रही है.
फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच एजेंसियां बेहद सतर्कता बरत रही हैं. जब्त किए गए दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तकनीकी और कानूनी जांच की जा रही है. हालांकि, अब तक न तो दिल्ली पुलिस और न ही झारखंड एटीएस की ओर से इस ऑपरेशन को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है.
4+