BIG NEWS: झारखंड में राजभवन का नाम बदला, अब होगा ‘लोक भवन’, अधिसूचना जारी


रांची (RANCHI): भारत सरकार के गृह मंत्रालय के एक महत्वपूर्ण निर्णय और झारखंड के राज्यपाल की स्वीकृति के बाद राज्य के दो प्रमुख भवनों के नामों में बदलाव किया है. रांची और दुमका स्थित राजभवन का नाम अब आधिकारिक रूप से ‘लोक भवन’ कर दिया गया है. राज्यपाल सचिवालय की ओर से बुधवार को अधिसूचना जारी की गई, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि नया नाम तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.
इस बदलाव को प्रशासनिक दृष्टि से एक अहम कदम माना जा रहा है. सरकार का उद्देश्य है कि भवनों के नाम अधिक जनसामान्य से जुड़े और आधुनिक प्रशासनिक व्यवस्था को दर्शाएं. अधिसूचना जारी होने के बाद सभी शासकीय दस्तावेजों, पत्राचार और पहचान चिह्नों में ‘लोक भवन’ नाम का उपयोग किया जाएगा.
4+