बड़ी खबर: ज़हर की जांच ना करने के बदले अधिकारियों को मिलती थी 3 लाख की यामाजाकी व्हिस्की


रांची (RANCHI): हटिया के तुपुदाना इलाके में स्थित शैली ट्रेडर्स पर मंगलवार को रांची पुलिस ने छापेमारी की. यह वही फर्म है, जिसके मालिक भोला जायसवाल और शुभम जायसवाल बताए जाते हैं. आरोप है कि शैली ट्रेडर्स लंबे समय से नशे में इस्तेमाल होने वाला कफ सिरप बेच रहा था. झारखंड ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में तुपुदाना स्थित गोदाम से कफ सिरप की सप्लाई की जाती थी.
चौंकाने वाली बात यह है कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद झारखंड पुलिस की सीआईडी ने करीब एक साल तक इस फर्म के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. अब इसके पीछे की वजहें धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं.
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में राजेश नाम के एक व्यक्ति की अहम भूमिका बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि उसी ने शैली ट्रेडर्स के मालिक शुभम जायसवाल की मुलाकात सीआईडी के एक अधिकारी से कराई थी. इसके बाद कथित तौर पर एक बड़ी डील हुई. आरोप है कि इस दौरान तीन लाख रुपये से ज्यादा कीमत की यामाजाकी व्हिस्की शुभम जायसवाल से गिफ्ट के तौर पर ली गई.
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात पुलिस की सूचना पर धनबाद पुलिस ने बरवाडीह इलाके के एक गोदाम में छापेमारी की थी. वहां से 25 हजार से अधिक कफ सिरप की बोतलें बरामद हुई थीं. इस मामले में बरवाडीह थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. जांच में सामने आया था कि यह कफ सिरप नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
धनबाद पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि तभी सीआईडी ने जांच अपने हाथ में ले ली. इसके बाद ही कथित तौर पर सौदेबाजी और वसूली का खेल शुरू हुआ. आरोप है कि सीनियर पुलिस अफसरों से मामला मैनेज कराने के बदले गिफ्ट के रूप में महंगी व्हिस्की ली गई. अब रांची पुलिस की कार्रवाई के बाद यह पूरा मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है.
4+