टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कुंभ नहाकर लौट रहे रांची और रामगढ़ के चार युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गई. घटना मंगलवार की देर रात करीब दो बजे की बतायी जाती है. कार में कुल सात लोग सवार थे. मरने वालों में रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के भदानीनगर क्षेत्र का अभिषेक ओझा, चालक सनाउल्ला, भुरकुंडा का सौरव गुप्ता और रांची के अभिषेक सिंह शामिल है. इसके अलावा रोहित, आकाश, रूपेश गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि कार में सवार लोग दो दिन पहले भुरकुंडा से प्रयागराज कुंभ के लिए गए थे. सभी आपस में दोस्त हैं. मंगलवार की देर रात करीब दो बजे प्रतापगढ़ के पास इनकी कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे एक घर में जा घुसी. गनीमत रही कि घर में सो रहे परिजनों को कुछ नहीं हुआ. घटना की सूचना के बाद परिजन प्रयागराज के लिए निकल चुके हैं. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नंबर जेएच 02 एटी 3501 है. जानकारी के अनुसार, सभी कुंभ से स्नान कर अयोध्या जा रहे थे. इसी दौरान चालक सनाउल्लाह को झपकी आ गई. इसके बाद गाड़ी असंतुलित होकर रोड के नीचे एक घर में जा घुसी.
4+