बड़ी खबर: सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़,तीन जवान शहीद,12 नक्सली ढ़ेर,ENCOUNTER जारी


TNPDESK: बीजापुर के गंगालूर जंगल में सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में अब तक तीन जवानों की शहादत हो गई जबकि जवाबी कार्रवाई में 12 नक्सली मारे गए है. पिछले आठ घंटे से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है. बता दे कि सुरक्षा बल के जवानों को इनपुट मिली की एक बड़ा दस्ता गंगालूर जंगल में घूम रहा है. सूचना के बाद जंगल में CRPF,COBRA और DRG का संयुक्त अभियान शुरू हुआ. जैसे ही सुरक्षाबल के जवान जंगल में पहुंचे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों ओर से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. देखते ही देखते तीन जवान शहीद हो गए जबकि जवाबी कार्रवाई में अब तक 12 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया. फिलहाल पूरे जंगल की घेराबंदी कर दी गई. बैकअप फोर्स घटना स्थल के लिए भेजी गई है. पिछले आठ घंटे से अधिक समय से मुठभेड़ जारी है. नक्सलियों के मारे जाने का आकडा और भी बढ़ सकता है.
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला बीजापुर–दंतेवाड़ा के बॉर्डर इलाके में सुबह नौ बजे सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके है. सर्च अभियान में एसएलआर,303 बोर के राइफल समेत गोला बारूद बरामद किए गए है. प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी DRG बीजापुर, आरक्षक दुकारू गोंडे DRG बीजापुर और जवान रमेश सोड़ी DRG बीजापुर शहीद हुए हैं.
4+