बड़ी खबर: 20 महीने के इंतज़ार के बाद झारखंड में फिर बंटेगी चना दाल, 68 लाख PDS परिवारों को मिलेगी राहत


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के कुल 68 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. बीते करीबन 20 महीने से राशन कार्ड धारकों को नहीं मिल रहे कहना दा का वितरण अब दोबारा से शुरू किया. संभावना है की अगले महीने यानि की फ़रवरी से पीडीएस लाभुकों को फिर से चना दाल बाटी जाएगी. बताते चले कि यह वितरण मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना के तहत किया जाता है जहां विभाग की ओर से अंतिम बार मई 2024 में लाभुकों को दाल उपलब्ध कराई गई थी.
दाल आपूर्ति को लेकर खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और चयनित एजेंसी को कार्यादेश जारी कर दिया गया है. इस योजना के तहत राज्यभर की 25 हजार से अधिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से लाभुकों तक दाल पहुंचाई जाएगी. योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए राज्य सरकार ने लगभग 300 करोड़ रुपये का बजट भी निर्धारित किया है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश की वी के प्राइवेट लिमिटेड को दाल की आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले यह काम नाफेड के जिम्मे था, लेकिन नाफेड द्वारा दाल आपूर्ति से पीछे हटने के बाद सरकार ने खुली निविदा प्रक्रिया अपनाई और निजी कंपनी का चयन किया. निविदा की शर्तों के अनुसार कंपनी को एक-एक किलो के पैकेट में दाल उपलब्ध करानी होगी. यह दाल पहले प्रखंड स्तर के गोदामों तक पहुंचेगी, जिसके बाद वहां से पीडीएस दुकानों के जरिए लाभुकों को वितरित की जाएगी.
यदि जिलावार लाभुकों की संख्या पर नजर डालें तो रांची जिला इस योजना से सबसे अधिक लाभ पाने वाला जिला होगा, जहां लगभग 59.52 लाख परिवारों को इसका फायदा मिलेगा. इसके अलावा धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, पलामू और बोकारो जिलों में भी बड़ी संख्या में परिवार इस योजना के दायरे में आएंगे. वहीं लोहरदगा जिले में लाभुकों की संख्या सबसे कम बताई गई है, जहां करीब 11.01 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे.
4+