पटना(PATNA): सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक हुई है. सीएम नीतीश गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा कि सीएम मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान सीएम की सुरक्षा घेरे में लहरियाकट बाइकर घुस गया. जिसके बाद सीएम नीतीश उससे बचने के लिए खुद सड़क से फुटपाथ की ओर चले गए. मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बाइकर को पकड़ लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पटना एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सीएम की सुरक्षा में चूक हुई है. इससे पहले भी कई बार सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक हुई. हालांकि आज की घटना के बाद सीएम ने SSG के कमांडेंट और पटना SSP को अपने आवास पर बुलाया है.मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में लहरिया बाइकर्स के खिलाफ कोई निर्णय लिया जा सकता है.
4+