मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. 24 घंटे में पुलिस ने अभियान चलाकर 7 बड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो रात के अंधेरे में बड़ी से बड़ी लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए अपराधी मोतिहारी और साहिबगंज के बताए जा रहे हैं. जिसके पास से तीन देसी कट्टा एक राइफल और 7 जिंदा कारतूस के साथ एक बोलेरो बरामद की गई है.
पकड़े गए अपराधी का हत्या लूट कई मामलों में आरोपित है. वहीं इसकी जानकारी एसएसपी जयंतकांत ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दी है और प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि DSP वेस्ट और एसएचओ मोतीपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मोतीपुर के पास ही छापेमारी की गई. जहां 7 अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोतीपुर इलाके में फिर किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी एक वाइट कलर के बोलेरो मैं बैठे हुए हैं पुलिस ने सूचना पाकर छापेमारी की इस दौरान सभी बदमाश गाड़ी से निकलकर भागने लगे लेकिन पुलिस बल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और 4 बदमाशों ने बताया कि बरूराज के थाना क्षेत्र के एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को लूटने के फिराक में बैठे थे. जिसको पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोक दिया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद अपने कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं मौके पर से एक राइफल तीन देसी पिस्टल और कई कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है.
4+