रांची(RANCHI): स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो मामले में वीडियो में तो एक महिला से कथित रूप से अश्लील बातें हो रही हैं, लेकिन इस पूरे प्रकरण में दो महिलाएं सामने आ गई हैं. यह एक नया ट्विस्ट सामने आया है. जमशेदपुर की एक महिला ने अपना वीडियो स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि वह बन्ना गुप्ता को जानती नहीं. वह 3 बच्चों की मां हैं. लेकिन उनका वीडियो यहां कैसे आया, भगवान जाने. वह तो अपने पति के साथ वीडियो चैटिंग कर रही थी. वैसे वीडियो में वह अपने होने से इंकार नहीं कर रही है. लेकिन उसका कहना है कि वह पति के साथ चैटिंग कर रही थी. किसी ने एडिटिंग करके ऐसा कुछ कर दिया है. मंत्री के साथ जोड़ दिया है. वह 3 बच्चों की मां है. यह महिला जमशेदपुर की बताई जा रही है.
आरुषि वंदना ने प्रेस वार्ता में कहा उनके फोटो का हो रहा दुरूपयोग
उधर एनएसयूआई की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि वंदना ने रांची में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस वायरल वीडियो में उनकी तस्वीर का कथित दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बन्ना गुप्ता से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं. इस प्रेस वार्ता के दौरान उनके पति भी मौजूद थे. यह आरुषि वंदना रांची के सिंह मोड़ की रहने वाली हैं. आरुषि वंदना ने भी कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए वायरल वीडियो गलत है.उनके साथ किसी ने साजिश किया है. धनबाद या बोकारो से यह मामला लिक हुआ है.
वायरल वीडियो की जांच शुरू
वैसे इस पूरे मामले में जमशेदपुर पुलिस अपनी टेक्निकल टीम के साथ वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है.वीडियो फुटेज को जांचने के लिए भोपाल भेजा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस मामले में यह रोचक मोड़ आया है. लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि बन्ना एक और बन्नी दो कैसे. इस मामले से पर्दा उठना ही चाहिए. क्या यह सच है या फिर कोई साजिश.
4+