टीएनपी डेस्क(TNPDESK): रूस के साथ लगभग 11 महीने से युद्ध झेल रहा यूक्रेन अपनी आंतरिक व्यवस्था के कारण परेशान हो रहा है. उसे जहां पश्चिमी देश हर तरह की सहायता दे रहे हैं, वहीं यूक्रेन के घर के लोग ही सरकार को कमजोर कर रहे हैं.हम यह बता रहे हैं कि यूक्रेन में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के आने के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पांच क्षेत्रीय गवर्नर और चार उपमंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है.रूस का हमला झेल रहे सैनिकों के भोजन में घोटाला किया गया है.यहां भी ठेका पट्टा में भारी गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं.
यूक्रेन की माली हालत ठीक नहीं है पिछले 11 महीने से युद्ध ने उसकी स्थिति खराब कर रखी है. इस बीच इस तरह का मामला आना बड़ा गंभीर हो रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जांच के उपरांत यह घोषणा की. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार लाख अमेरिकी डॉलर के घोटाले सामने आए हैं. डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर याचेस्लाव शापोवालोव पर सैनिकों को भोजन मद में खर्च पर घोटाले का आरोप लगा है. उन्हें पद से हटा दिया है. जहां यूक्रेन की राजधानी कीव में अंडा 15 रुपए पीस मिल रहा है, वहीं सैनिकों के लिए यह 27 रुपए में खरीदे जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ऐसा कहा है कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता जिन लोगों पर आरोप लगे हैं और उनके संबंध में साक्ष्य उपलब्ध हुए हैं. उसके आधार पर कार्रवाई की गई है.
4+